8th Pay Commission Update News: केंद्र सरकार द्वारा आठवें वेतन आयोग के टर्म ऑफ रेफररेंस (ToR) को जारी कर दिया गया है साथ ही यह भी स्पष्ट हो गया है कि नया वेतन आयोग अधिकारिक रूप से गठन कर दिया गया है इसके बाद तीन सदस्य टीम आठवें वेतन आयोग की सिफारिशें देने वाली है इसका नेतृत्व जस्टिस रंजना देसाई करेगी सरकार ने आयोग को 18 महीने का समय दिया है जिससे यह अनुमान लगाया जा रहा है कि 2027 के मध्य तक इसकी रिपोर्ट सरकार के पास पहुंच जाएगी इसके बाद कैबिनेट सिफारिशों पर चर्चा करने की उपरांत इसको मंजूरी दे देगा लेकिन कर्मचारियों को इस बार की चिंता हो रही है कि क्या आठवें वेतन आयोग आने से कर्मचारियों के DA, HRA और TA का मिलना बंद हो जाएगा
जनवरी 2026 से सिफारिशें लागू
आठवें वेतन आयोग की सिफारिशें 1 जनवरी 2026 से लागू मानी जा रही है जिसके अनुसार कर्मचारियों और पेंशनर को नई सैलरी का फायदा बाद में मिलेगा इससे पहले एरियर 1 जनवरी 2026 से गिना जा रहा है हालांकि इसकी रिपोर्ट 2027 में आएगी।
क्या 1 जनवरी 2026 के बाद DA, HRA और TA हो जाएंगे बंद?
बहुत से केंद्रीय कर्मचारी और पेंशनर्स को इस बात की चिंता है कि क्या आठवें वेतन आयोग के बाद क्या होगा क्या महंगाई भत्ता (DA), हाउस रेंट अलाउंस (HRA), ट्रेवल अलाउंस (TA) जैसे भत्तो को बंद कर दिया जाएगा इस समय DA 58% है जो 1 जुलाई 2025 से लागू किया गया है अब DA की अगली बढ़ोतरी 1 जनवरी 2027 से की जाने की संभावना है।
इस पर सरकार ने दिया जवाब
सूत्रों की माने तो DA, HRA, TA और अन्य भत्ते बिल्कुल बंद नहीं किए जाएंगे क्योंकि जब तक 8वां वेतन आयोग लागू नहीं किया जाता तब तक 7वें वेतन आयोग के आधार पर ही सभी वेतन को जारी रखा जाएगा इसके अलावा महंगाई भत्ते में हर 6 महीने में बढ़ोतरी भी जारी की जाएगी।
18 महीने में कितनी हो जाएगी डीए में बढ़ोतरी?
नेक्सडिगम (Nexdigm) के पेरोल डायरेक्टर रामचंद्र कृष्णमूर्ति ने बताया है कि वेतन आयोग की रिपोर्ट बनते बनते कम से कम 18 महीने का समय लगने वाला है इस बीच महंगाई भत्ते में तीन बार बढ़ोतरी की जा सकती है क्योंकि डीए हर 6 महीने में बढ़ाया जाता है अगर DA बढ़ोतरी 3% की गई तो उसमें 18 महीने बाद 67% की बढ़ोतरी हो जाएगी अभी वर्तमान में डीए 58 परसेंट है जिसमें 3% बढ़ोतरी के बाद 6 महीने में 61 परसेंट हो जाएगा इसके अलावा 12 महीने बाद DA 64% और अगले 18 महीने में 67% पर पहुंच जाएगा यह अनुमान सिर्फ अगली बढ़ोतरी की पर निर्भर करेगा ऐसा भी हो सकता है कि इससे कम रहे और इसमें अधिक बढ़ोतरी भी हो सकती है।