Public Holiday Latest News: दिवाली की लंबी छुट्टियों के बाद नवंबर माह में स्कूल कॉलेज और दफ्तरों को खोला गया है अब इसके बाद छात्रों और अभिभावकों को अगली छुट्टी का इंतजार है सरकारी कर्मचारी भी छुट्टी के लिए आस लगाए बैठे हैं तो बता दें कि जल्द ही एक छुट्टी आने वाली है क्योंकी 24 नवंबर 2025 को पूरे देश में गुरु तेग बहादुर शहीदी दिवस के उपलक्ष्य में अवकाश रहेगा इस दिन कई राज्यों में सार्वजनिक अवकाश की घोषणा की गई है।
इन जिलों में रहेगा सार्वजनिक अवकाश
यूपी, दिल्ली, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़ के अलावा उत्तराखंड सरकार ने भी इस दिन के अवकाश की अधिसूचना को जारी कर दिया है शहीदी दिवस पर स्कूल, बैंक और सरकारी दफ्तर को बंद रखा जाएगा इस दिन गुरुद्वारा में धर्मिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है उत्तर प्रदेश में सभी सरकारी और निजी स्कूलों कॉलेजों और संस्थानों इस दिन अवकाश रहने वाला है।
लगातर दो दिन का मिल रहा है अवकाश
शहीदी दिवस के उपलक्ष्य में न हीं शैक्षणिक संस्थानों में कक्षाओं को संचालित किया जाएगा और ना ही सरकारी दफ्तरों में कोई काम काज होगा ये अवकाश सोमवार को पड़ रहा है जिस कारण छात्रों को दो दिन की छुट्टी मिल रही है इसमें रविवार की छुट्टी को भी जुड़ा गया है क्योंकी 23 नवंबर को राविवर होने से लगातर दो दिन स्कूल बंद रहेेंगे सरकार ने इस दिन मंत्रालय, सभी सरकारी विभाग, न्यायालय, निगम कार्यालय और स्थानीय निकायों में कामकाज को पुरी तरह से बंद करने का ऐलान कर दिया है।
इस दिन बैंक को भी रखा जाएगा बंद
भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के अनुसार हॉलिडे कैलेंडर को जारी कर दिया गया है जिसमें इस दिन का अवकाश का जिक्र किया गया है इसके अनुसार गुरु तेग बहादुर शहीदी दिवस पर कई राज्यों में बैंकों को बंद रखा जाएगा पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, चंडीगढ़ और जम्मू कश्मीर जैसे अन्य राज्यों में भी 24 नवंबर को नगद लेनदेन, चेक क्लीयरेंस और अन्य सेवा का लाभ नहीं मिल पाएगा इसलिए ग्राहकों को सलाह दी जाती है कि अपने बैंक से संबंधित जरूरी काम 22 नवंबर तक ही पूरा कर ले इसके अलावा बैंक के ऑनलाइन काम चलते रहेंगे
कर्मचारियों को मिलेगी बड़ी राहत
सरकार द्वारा इस अवकाश से कर्मचारियों को बड़ी राहत मिलने वाली है क्योंकि इन्हें अपने परिवार के साथ समय बिताने का अवसर मिल जाएगा हर कर्मचारी चाहता है कि उसे काम के बीच में कभी कभार आराम करने का भी मौका मिलता रहे जिससे वह अपने घरेलू काम को निपट सकें ।