दिसंबर से आधार कार्ड में दो बड़े बदलाव, नाम पता नम्बर सब हो जायेगा गायब Aadhar Card Big Change

By
On:
Follow Us

Aadhar Card Big Change:भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI) आधार कार्ड को नए सिरे से डिजाइन करने का विचार कर रहा है अब आने वाले समय में आधार कार्ड केवल धारक की फोटो और QR कोड के द्वारा बनाया जाएगा जिसमें कार्ड का आधार नंबर, नाम पता जन्मतिथि तथा अन्य बायोमेट्रिक जानकारी नहीं दिखाई देगी सरकार फोटो कॉपी के मिस यूज़ को रोकने के लिए इस नियम को लागू करने जा रही है जिसकी दिसंबर से संभावना की जा रही है।

दिसंबर से नये नियम लागु

UIDIA के सीईओ भुवनेश कुमार ने एक ऑनलाइन कॉन्फ्रेंस में जानकारी दी है कि आधार कार्ड की कॉपी से होने वाले मिसयूज को रोकने के लिए एक नया नियम बनाया जा रहा है जिसके अनुसार अब आधार कार्ड की जानकारी किसी दूसरे व्यक्ति, संस्था, कार्यालय या कंपनी के पास नहीं जा पाएगी अधिकांश जगहों जैसे होटल, टेलीकॉम सिम वाले, कॉन्फ्रेंस, सेमिनार आधार कार्ड की फोटो कॉपी का गलत इस्तेमाल कर लेते थे जिसको रोकने के लिए UIDIA दिसंबर 2025 से नए नियम को लागू करने की योजना बना रहा है।

मिसयूज को रोकने के लिए UIDAI बना रहा नियम

जिसके लिए UIDAI जल्द ही आधार का एक नया मोबाइल ऐप लॉन्च करने वाला है जिस ऐप में आधार धारकों को बिना फोटो कॉपी के डिजिटल पहचान शेयर करने की सुविधा मिलेगी इसके माध्यम से कोई भी पूरी तरह से वेरिफिकेशन नहीं कर सकता इस नए ऐप पहचान को डिजिटल शेयर करने की प्रक्रिया को ज्यादा सुरक्षित सरल और कागज रहित बनाया जाएगा।

नए कार्ड में होगा बदलाव

भविष्य के कार्ड में सिर्फ फोटो और सिक्योर QR कोड को ही शामिल किया जाएगा इसमें ना नाम प्रिंट किया जाएगा और ना ही आधार संख्या दिखाई देगी इस QR कोड को कस्टम ऐप या UIDAI द्वारा प्रमाणित टूल से स्कैन किया जा सकेगा जिसका विवरण ऑनलाइन के माध्यम से किया जाएगा ऑफलाइन वेरीफिकेशन की प्रक्रिया या फोटोकॉपी की प्रक्रिया को धीरे-धीरे समाप्त कर दिया जाएगा इस समय आधार कार्ड पर नाम आधार संख्या फोटो QR कोड होते हैं जिससे वेरिफिकेशन का तरीका ऑफलाइन और ऑनलाइन दोनों ही माध्यम से हो जाता है ऑफलाइन में फोटोकॉपी और डाटा के मिसयूज से काफी जोखिम रहता है

इसलिए किया जा रहा है बदलाव

अधिकांश जगह आधार कार्ड की बार-बार कॉपी की जाती है जिससे पहचान और डाटा का गलत इस्तेमाल देखने को मिलता है अभी QR कोड आधारित वेरीफिकेशन सिस्टम ने डिजिटल रूप में पहचान को ज्यादा सुरक्षित बनाया है कार्ड पर कम जानकारी होने से प्रिंटेड डॉक्युमेंट अधिक सुरक्षित रहेंगे  आधार कार्ड पर अन्य जानकारी नही होने से फर्जी डॉक्यूमेंट बनाने को भी चुनौती मिल जाएगी।

इन बदलावों का मुख्य उद्देश्य

आधार कार्ड में किये जा रहे इस बदलाव का मुख्य उद्देश्य नागरिको को निजता और डेटा सुरक्षा को मजबूत बनाना है समय के अनुसार डिजिटल सेवाओं का उपयोग बढ़ने से पहचान संबंधित दुरुपयोग के मामले भी सामने आए हैं जिसे देखते हुए UIDAI पहचान प्रमाण की प्रक्रिया को और भी आधुनिक और सुरक्षित बनाना चाहता है इस नए ऐप और QR कोड आधारित प्रणाली से न केवल पहचान सत्यापन को तेजी मिलेगी बल्कि व्यक्तिगत जानकारी को साझा करने की आवश्यकता भी कम कर दी जाएगी इससे लोगों को अपने डेटा को अधिक नियंत्रण मिल सकेगा और पहचान की सुरक्षा के साथ-साथ डिजिटल लेनदेन में भी अच्छा माहौल बन सकेगा।