SBI Scholarship News: भारतीय स्टेट बैंक ने एसबीआई आशा स्कॉलरशिप पहल को शुरू किया है जिसमें देश के उन हजारों छात्रों को मदद मिलती है जो आर्थिक तौर पर कमजोर हैं जिससे वह उच्च शिक्षा को पूरा नहीं कर पाते एसबीआई स्कॉलरशिप बैंक की सीएसआर पहल का हिस्सा है इस योजना से न केवल मेधावी छात्रों को आर्थिक सहयोग दिया जाता है बल्कि उन्हें सपनों को साकार करने के लिए जरूरी प्रोत्साहन भी मिलता है।
एसबीआई आशा स्कॉलरशिप
यह स्कॉलरशिप उन छात्रों के लिए है जिनके पास ज्ञान और क्षमता तो है लेकिन धन के अभाव में अपनी पढ़ाई को पूरा नहीं कर पाते एसबीआई छात्रवृत्ति के लिए ऑनलाइन माध्यम से आवेदन करना होगा जिसमें ग्रामीण और दूरदराज के क्षेत्र के छात्रों को परेशानी नहीं हो सकेगी पिछले साल की मार्कशीट और पहचान पत्र जैसे डॉक्यूमेंट जमा करने होते हैं इसमें लड़कियां के अलावा अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति वालों को खास आरक्षण की सुविधा भी रखी गई है। एसबीआई स्कॉलरशिप 2025 से संबंधित जानकारी वेबसाइट sbiashascholarship.co. in पर चेक कर सकते हैं एसबीआई स्कॉलरशिप का प्रमुख उद्देश्य आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों के प्रतिभाशाली युवाओं को मजबूत बनाना है यह छात्रवृत्ति 9वी कक्षा से लेकर आईटीआई, आईआईएम, मेडिकल और यहां तक के विदेश के उच्च शिक्षा प्राप्त करने वाले छात्रों के लिए भी चालू की गई है जिससे शिक्षा के हर स्तर पर मदद मिल सके।
आवश्यक योग्यता
एसबीआई की आशा स्कॉलरशिप 2025 के लिए आवेदन के लिए जरूरी योग्यता होना आवश्यक है आवेदक का भारतीय नागरिक होना चाहिए तथा पिछले शैक्षणिक सत्र में न्यूनतम 7 सीजीपीए या 75% अंक प्राप्त हो परिवारिक आय की सीमा को निर्धारित किया गया है स्कूल के छात्रों की सालाना 3 लाख और कॉलेज के छात्रों की 6 लाख रखी गई है जो छात्र भारत में आईआईटी और आईआईएमके अलावा अन्य कार्यों में पढ़ाई करते हैं उनका संस्थान एनआईआरएफ रैकिंग की टॉप 300 में होना जरूरी है विदेश में पढ़ाई करने वाले छात्रों के लिए यूनिवर्सिटी को क्यूएस या टीएचई वर्ल्ड रैकिंग 2024-25 की टॉप 200 में होना आवश्यक है।
अलग कोर्सों के लिए अलग-अलग है स्कॉलरशिप
एसबीआई स्कॉलरशिप स्कीम के अनुसार विभिन्न शैक्षणिक स्तरों के लिए अलग-अलग वित्तीय सहायता दी जाएगी जिसमें कक्षा 9 से 12 तक के छात्रों को ₹15,000 दिए जाएंगे स्नातक छात्रों को ₹75,000 रखे गए हैं स्नाकोत्तर छात्रों के लिए 2.5 लाख रुपए है मेडिकल छात्रों के लिए 4.50 लाख रुपए का प्रावधान रखा है आईआईटी छात्रों के लिए 2 लाख तथा आईआईएम छात्रों के लिए 5 लाख और विदेश में उच्च शिक्षा प्राप्त करने वाले छात्रों को भी 20 लख रुपए का सहयोग दिया जाएगा।
आरक्षण का है प्रावधान
अनुसूचित जाति (SC) और अनुसूचित जनजाति (ST) के छात्रों को कम से कम 10% की छूट दी जाएगी इसके लिए 25-25% स्टॉल आरक्षण का भी रखा गया है इसके अलावा लड़कियों के लिए 50% का आरक्षण दिया जाएगा इसमें लैंगिक की समानता को बढ़ावा मिल सकता है।
इस प्रकार कर सकते हैं आवेदन
एसबीआई आशा स्कॉलरशिप के लिए आवेदन की प्रक्रिया को ऑनलाइन रखा गया है जिसमें आवेदन 19 सितंबर से शुरू किया जा चुके हैं इच्छुक छात्र 30 नवंबर तक इसका आवेदन कर सकते हैं ऑफिशल वेबसाइट shiksha scholarship.co.in पर जाकर इसका आवेदन किया जा सकता है आवेदन करने के लिए जरूरी दस्तावेजों का अपलोड होना आवश्यक है जिसमें सरकारी आईडी, पिछले शैक्षणिक सत्र की मार्कशीट, वर्तमान संस्थान में एडमिशन का प्रूफ, परिवार की आय, आवेदक के पासपोर्ट साइज फोटो और जाति प्रमाण पत्र होना जरूरी है।