KVS NVS Exam Rules Change: केंद्रीय विद्यालय संगठन और नवोदय विद्यालय समिति में नौकरी करने का सपना देख रहे उम्मीदवारों के लिए एक बड़ी खबर सामने आई है इस बार उनकी परीक्षा प्रक्रिया में बड़ा बदलाव किया जा रहा है अब दोनों संस्थानों में एक कॉमन परीक्षा का आयोजन कराया जाएगा जिसे सीबीएसई द्वारा कराया जाएगा अब उम्मीदवारों को अलग-अलग परीक्षा देने की कोई भी आवश्यकता नहीं होगी इसका चयन पुरी तरह से मेरिड के आधार पर कराया जाएगा।
संयुक्त परीक्षा का नया सिस्टम
केवीएस और एनवीएस में पहली बार संयुक्त परीक्षा का आयोजन कराया जाना है जिसके लिए प्रक्रिया को आसान और पारदर्शी बनाया जाएगा परीक्षा को तीन चरणों में कराया जाएगा जिसमें टायर-1, टायर-2 और टायर-3 के नाम से विभाजित किया गया है। इस परीक्षा का आयोजन CBSE द्वारा देश के केन्द्रों पर कराया जाना है । आवेदन करते समय उम्मीदवार अपने पसंद के अनुसार केंद्र का सिलेक्शन कर सकते हैं क्योंकि चयन के बाद पोस्टिंग, मेरिट और पसंद के आधार पर दी जा सकेगी।
इस प्रकार कराया जाएगा परीक्षा का आयोजन
टियर वन परीक्षा में शॉर्ट लिस्ट करने के लिए कराई जाएगी इस परीक्षा में 100 प्रश्नों को रखा गया है और जिसमें प्रत्येक प्रश्न को 3 अंक के हिसाब से 300 अंक होंगे जिसके लिए 2 घंटे का समय दिया जाएगा इस प्रश्न पत्र में रीजनिंग, गणित, कंप्यूटर, सामान्य ज्ञान, हिंदी और भारतीय भाषा को शामिल किया जाएगा इसके बाद सीटों के 10 गुना उम्मीदवारों के लिए टायर-2 के लिए बुलाया जाएगा । टायर-2 में परीक्षा मेरिट के 85% रखी गई है जिसमें 70 क्वेश्चन रखे जाएंगे 60 वस्तुनिष्ठ और 10 वर्णनात्मक प्रश्नों को रखा गया है वस्तुनिष्ठ प्रश्न को 1 अंक का और वर्णनात्मक 4 अंक का होगा । परीक्षा में कुल 100 अंकों को रखा गया है जिसे ढाई घंटे में कराया जाएगा इसमें वस्तुनिष्ठ भाग में 1/4 नेगेटिव मार्किंग कराई जाएगी यह परीक्षा पूरी तरह से विशेष विषय पर आधारित की गई है जिसके आधार पर उम्मीदवारों को इंटरव्यू के लिए बुलाया जाना है।
टीयर-3 इंटरव्यू को रखा गया है अंतिम चरण
इंटरव्यू को 100 अंकों का रखा गया है जिसमें उम्मीदवार की विषय समझ, शिक्षण क्षमता व्यक्तित्व का मूल्यांकन को देखा जाएगा। उम्मीदवार का अंतिम चयन फार्मूले (85% टीयर-2 + 15% इंटरव्यू) के हिसाब से किया जाएगा अगर कोई उम्मीदवार 1 से अधिक पदों पर चयनित है तो उसे केवल एक ही पद दिया जाएगा हालांकि उसकी पसंद इसमें रखी गई है।
आवेदन से पहले जरूरी बातें
आवेदन की बात की जाए तो इसमें उम्मीदवार पीजीटी या टीजीटी दोनो में एक एक पद पर आवेदन कर सकते हैं शुल्क की बात की जाए तो इसमें सामान्य वर्ग के लिए ₹2,000 और आरक्षित वर्ग के लिए ₹500 रखा गया है अगर उम्मीदवार केवीएस और एनवीएस दोनों में एक ही पद पर आवेदन करता है तो फीस केवल एक ही बार देनी होगी इसमें उम्मीदवार को अपने पसंद का जिला मिल जाएगा इसके अलावा इंटरव्यू दूसरे राज्य में भी कराया जा सकता है चयनित उम्मीदवार की पोस्टिंग पूरे भारत में कहीं भी की जा सकती है।
शिक्षा क्षेत्र में बड़ा बदलाव
देशभर के उम्मीदवारों को इस संयुक्त भर्ती प्रक्रिया में समान अवसर मिल रहा है सीबीएसई द्वारा परीक्षा कराई जाने पर पूरी प्रक्रिया अधिक डिजिटल और पारदर्शी बन गई है अब एक ही परीक्षा से दोनों संस्थानों में नौकरी करने का सुनहरा अवसर मिल जाएगा इसके साथ ही समय और खर्च दोनों की बचत भी हो सकेगी चयन की बात की जाए तो इसमें मेरिट और योग्यता के आधार पर ही चयन किया जाएगा जो उम्मीदवार शिक्षक बनने का सपना देख रहे हैं उनके लिए यह सही समय है