Outsource Employees Pension News: सरकार आउटसोर्स संविदा दैनिक कर्मचारियों के लिए एक बड़ा कदम उठाने जा रही है असंगठित क्षेत्र के करोड़ श्रमिकों और ऐसे कर्मचारियों के लिए सरकार राष्ट्रीय पेंशन प्रणाली के अंतर्गत पेंशन सुरक्षा का लाभ देने जा रही है इसके लिए एनपीसी का द्वारा अनोर्गनाइज्ड वर्कर्स स्कीम को शुरू किया जा रहा है जिसके अनुसार निर्माण कार्य से लेकर ई-कॉमर्स परिवहन डिलीवरी सहित सभी प्रकार के क्षेत्र में कार्य करने वाले कर्मचारियों को पेंशन और सामाजिक सुरक्षा से जोड़ा जा रहा है इस सुविधा में 18 से 60 साल तक के सभी कर्मचारियों और श्रमिको को शामिल किया जाएगा इस प्रक्रिया की खास बात यह है कि इसमें किसी प्रकार के दस्तावेज की आवश्यकता नहीं होगी जैसे काफी आसान बनाया गया है।
आउटसोर्स संविदा दैनिक कर्मचारियों को मिलेगा एनपीएस का लाभ
इस सूचना में ई-श्रम पोर्टल से जुड़े श्रमिकों और कामगारों के लिए विशेष लाभ सरकार देने जा रही है जिसमें ऐसे श्रमिकों को शामिल किया जाएगा जो इसमें रजिस्टर्ड है पोर्टल पर मौजूद जानकारी के आधार पर श्रमिकों के लिए एक प्राण नंबर भी जारी किया जाएगा जिसके बाद आसानी से पेंशन खाते में आना शुरू हो जाएगी जिसमें हर महीने लगभग ₹99 रुपए से लेकर ₹500 तक के योगदान होता रहेगा योगदान करने की सुविधा इंटरनेट बैंकिंग, मोबाइल फोन या नजदीक केंद्र के माध्यम से प्राप्त हो सकेगी जिससे ज्यादा से ज्यादा श्रमिक इस पेंशन सुरक्षा का लाभ ले पाएंगे ।
श्रमिकों को सरकारी कार्यालय के चक्कर काटने से मिलेगा
श्रमिकों को इस स्कीम का लाभ लेने के लिए किसी प्रकार के सरकारी कार्यालय के चक्कर नहीं लगते होंगे आवेदन की पूरी प्रक्रिया ऑनलाइन माध्यम से की जाएगी जहां श्रमिक अपने आधार नंबर और मोबाइल नंबर के माध्यम से लॉगिन करके देख सकेंगे आवेदन करने के बाद श्रमिकों को पेंशन खाता से संबंधित जानकारी डिजिटल रूप में मिल सकेगी सरकार द्वारा यह भी स्पष्ट किया है कि इस नई व्यवस्था से असंगठित क्षेत्र में काम करने वाले लाखों श्रमिकों को बुढ़ापे में पेंशन से आर्थिक सुरक्षा भी मिल पाएगी और नियमित आय का सहारा भी बन जाएगा इसके साथ ही इससे जुड़ी जानकारी मोबाइल ऐप पर भी उपलब्ध हो सकेगी इसमें पेंशन की सुरक्षा तो मिलेगी ही इसके साथ ही रोजगार से जुड़ी सभी जानकारी को भी समय-समय पर घर बैठे ही देख सकेंगे।
इस फैसले से असंगठित क्षेत्र के कार्मिकों को बड़ी राहत
इस फैसले के बाद से असंगठित क्षेत्र के कर्मचारियों को बड़ी राहत मिलने वाली है अस्थाई कर्मचारी काफी लंबे समय से इस सामाजिक सुरक्षा की लगातार मांग कर रहे थे अब नेशनल पेंशन स्कीम के अनुसार मिलने वाले इस सुविधा से उन्हें काफी राहत मिल जाएगी और उनके भविष्य को सुरक्षित बनाने में सरकार बड़ी भूमिका निभा रही है। सरकार का यह फैसला करोड़ों श्रमिकों के लिए बुढ़ापे में काम आएगा।