Public Holiday Update News: गुरु तेग बहादुर बलिदान दिवस के अवसर पर होने वाली छुट्टी में अब बदलाव किया जा रहा है उत्तर प्रदेश में 24 नवंबर की जगह अब 25 नवंबर को अवकाश रहने वाला है 25 नवंबर दिन मंगलवार को स्कूल कॉलेज और सरकारी ऑफिस में अवकाश रहेगा योगी सरकार ने इसको लेकर एक बड़ी घोषणा कर दी है।
25 नवंबर को रहेगा अवकाश
प्रमुख सचिव मनीष चौहान ने आदेश जारी कर दिया है कि 24 नवंबर दिन सोमवार को गुरु तेग बहादुर का बलिदान दिवस है जिस कारण स्कूलों को बंद किया जाना था लेकिन इस बार 24 नवंबर की जगह 25 नवंबर दिन मंगलवार को अवकाश रहने वाला है इस घोषणा के बाद 25 नवंबर को सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूल-कॉलेज के अलावा सरकारी दफ्तरों को बंद रखा जाएगा। यह निर्णय प्रशासनिक स्तर पर उचित विचार विमर्श के बाद लिया गया है।
छात्रों और सरकारी कर्मचारियों के अरमानों पर फिरा पानी
योगी सरकार 24 नवंबर को होने वाली छुट्टी में बदलाव करने जा रही है अब यह अवकाश 25 नवंबर को होने वाला है अगर यह छुट्टी 24 नवंबर को होती तो सरकारी ऑफिस में करने वाले कर्मचारियों के साथ-साथ स्कूल के बच्चों की भी मौज हो जाती क्योंकी 23 नवंबर को रविवार की छुट्टी थी इसके बाद 24 नवंबर को यह छुट्टी मिल जाती है तो कर्मचारी और छात्रों को लगातार दो दिन का अवकाश मिल जाता लेकिन सरकार द्वारा यह आदेश जारी किया जा चुका है जिसमें छात्रों और सरकारी कर्मचारियो के अरमानों पर पानी फिर गया है ।
सिख इतिहास का अत्यंत महत्वपूर्ण और प्रेरणादायक दिवस
गुरु तेग बहादुर साहिब का बलिदान दिवस सिख इतिहास का एक महत्वपूर्ण और प्रेरणादायक दिवस है जिसमें शौर्य, त्याग और मानवता के लिए किया गया बलिदान को याद करने के उद्देश्य से यूपी में हर वर्ष मनाया जाता है इसके उपलक्ष्य में अवकाश की घोषणा की जाती है इस साल इसे पहले 24 नवंबर दिन सोमवार को तय किया गया था जिसके चलते शिक्षा संस्थान और सरकारी कर्मचारी इस दिन की छुट्टी की अपेक्षा कर रहे थे लेकिन सरकार ने इसे बदलते हुए 25 नवंबर को अवकाश की घोषणा करने का निर्णय लिया है जिससे यह इस साल सोमवार की वजह मंगलवार को पड़ रहा है
योगी सरकार का महत्वपूर्ण निर्णय
योगी सरकार द्वारा लिया गया यह निर्णय प्रदेश में अवकाश व्यवस्था को व्यवस्थित करने की दिशा में एक अच्छा कदम है हांलाकि छुट्टी की तिथि में यह बदलाव कुछ लोगों की योजनाओं को प्रभावित करेगा लेकिन गुरु तेग बहादुर के महान बलिदान याद करने के लिए 25 नवंबर का यह अवकाश पूरे प्रदेश में श्रद्धापूर्वक मनाया जाने वाला है।